Mumbai Indians' star opener Quinton de Kock continued his sublime form with the bat as he notched up yet another half-century in the ongoing Indian Premier League 2020.The explosive South Africa batsman scored 53 off 43 balls against Kings XI Punjab in match number 36 of the IPL 13. Even as his partners kept perishing at the other hand, De Kock kept his wicket intact and looked at ease against Kings XI Punjab batsmen.
आईपीएल 2020 में क्विंटन डिकॉक का ये लगातार तीसरा अर्धशतक था। इससे पहले के दो मैचों में उन्होंने 53, 78* रन की पारी खेली थी तो वहीं पंजाब के खिलाफ इस मैच में 43 गेंदों पर 3 चौके व इतने ही छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी कर ली। डिकॉक से पहले इस लीग में मुंबई की तरफ से लगाताार तीम मैचों में तीन अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज सचिन थे। सचिन ने साल 2010 में ये कमाल किया था और अब इसके दस साल के बाद डिकॉक ने ये कमाल किया है।
#Quintondekock #SachinTendulkar #MumbaiIndians